किसान अपने कृषि को बढ़ाकर करें आय दोगुनी: प्रभारी मंत्री - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, October 24, 2024

किसान अपने कृषि को बढ़ाकर करें आय दोगुनी: प्रभारी मंत्री

किसानों की सुनी समस्यायें

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग के प्रभारी मंत्री मनोहर लाल उर्फ मुन्नू कोरी की अध्यक्षता में अधिकारियों की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट सभागार में किसानों के साथ किसान दिवस का आयोजन किया गया। गुरुवार को प्रभारी मंत्री ने किसानों से कहा कि किसानों की पशु, वन, विद्युत, कृषि, गौवंश, खाद, बीज की समस्याओं का निदान संबंधित अधिकारी तत्काल करें। कहा कि सरकार ने निजी नलकूपों की विद्युत निःशुल्क कर दिया है। जो नील गाय व बंदरों की समस्या है, उसका निस्तारण करायें। प्रधानमंत्री- मुख्यमंत्री किसानों को योजनाओं से लाभ दे रहे हैं। आप भगवान के रूप हैं, आपसे ही संसार चल रहा है। किसान अपने कृषि को बढ़ाकर आय दोगुनी करें। सरकार की योजनाओं का लाभ लें। आपदा में सरकार किसानों की फसलों के क्षति का मुआवजा भी देती है। किसान भाई अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलायें, बच्चे आपका भविष्य हैं।

 बैठक में बोलते प्रभारी मंत्री।

किसान यूनियन जिलाध्यक्ष राम सिंह पटेल ने बैठक में खाद, बीज, विद्युत, पशुओं के बधियाकरण, गौवंश संरक्षण, पौधों का कटान, नीलगाय, बंदरों के संरक्षण आदि समस्याओं के बारे में बताया। अंत में डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने प्रभारी मंत्री समेत अन्य जनप्रतिनिधियों का बैठक में स्वागत करते हुए कहा कि जो किसानों की समस्यायें हैं, उनका संबंधित विभागों से निस्तारण करायें। इसके पूर्व प्रभारी मंत्री ने किसानों को जन जागरूकता करने वाले प्रचार वाहनों को हरीझंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया। बैठक में उपनिदेशक रानीपुर टाइगर रिजर्व/प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह, उपनिदेशक कृषि राजकुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुभाष चंद्र, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक अनुराग शर्मा समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages