रोडवेज कर्मचारियों ने जनजागरण कर बताईं समस्याएं - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, October 21, 2024

रोडवेज कर्मचारियों ने जनजागरण कर बताईं समस्याएं

उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ ने सीएम को संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा

बांदा, के एस दुबे । तमाम कोशिशों के बावजूद रोडवेज कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। इसके चलते कर्मचारी परेशान नजर आ रहे हैं। सोमवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ पदाधिकारियों के साथ मिलकर रोडवेज कर्मचारियों ने सीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इसके बाद रोडवेज में परिवहन निगम के चित्रकूटधाम मंडल रीजन क्षेत्रीय प्रबंधक को भी ज्ञापन के जरिए समस्याओं से अवगत कराया और समाधान की मांग की। रोडवज कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने दो दिन पहले ही ज्ञापन सौंपे जाने और जनजागरण किए जाने की योजना बनाई थी। सोमवार को सीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी

सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते रोडवेज कर्मचारी संघ पदाधिकारी

मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए संघ पदाधिकारियों और रोडवेज कर्मचारियों ने मांग की कि मृतक आश्रितों को तत्काल नियुक्ति दी जाए। इसके साथ ही संविदा और आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के लिए नियमावली लागू की जाए। प्राइवेट बसों की तरह निगम की बसों में टैक्स समानता करने के अलावा बकाया 12 प्रतिशत डीए दिए जाने, महंगाई के मद्देनजर संविदा कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि किए जाने आदि मांगें शामिल रहीं। जनजागरण कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष गोपाल नारायण श्रीवास्तव ने किया जबकि संचालन की जिम्मेदार मोहर खान ने निभाई। इस दौरान आरके वर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता, रामकरन, शिवशरन सिंह, वंशगोपाल, महेश कुमार, जेके गुप्ता, राजेश तोमर, अनीस खान और मोहनलाल के अलावा रोडवेज के तमाम कर्मचारी मौजूद रहे। सभी कर्मचारियों ने एक स्वर से समस्याओं का समाधान किए जाने की मांग की।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages