हाईवे किनारे खड़े ट्रेलर में घुसे सभी वाहन
महिला की हालत चिंताजनक, कानपुर रेफर
फतेहपुर, मो. शमशाद । मलवां थाना क्षेत्र के सौंरा एनएच 2 में शनिवार की सुबह घने कोहरे के कारण हाइवे किनारे के खडे़ ट्रेलर में पीछे से आ रही पिकअप सहित सात वाहन टकरा गये। जिसमें रोडवेज बस अरटिका शामिल है। जिसमें 17 किशोर की मौके में मौत हो गयी जबकि मां सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल दो लोगो को जिला अस्पताल लाया गया। जहां महिला की हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं रोड़वेज बस में सवार युवक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह घना कोहरा होने के कारण जहां ंवाहनों की रफ्तार धीमी हो गयी। वहीं मलवां थाने के सौंरा एनएच 2 में हाइवे किनारे खडे़ ट्रेलर में पीछे से आ रही पिकअप जा घुसी उसके बाद अरटिका व बस सहित आधा दर्जन से अधिक वाहन
![]() |
| नेशनल हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त वाहन। |
टकरा गये। जिसमें औरेईया जनपद के थाना अजीतमल गांव मुरादगंज निवासी संजीव गौतम का पुत्र यश की मौके में पर ही मौत हो गयी। वहीं मां सीमा देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी। इस हादसे में रोड़वेज बस में सवार प्रयागराज जनपद के थाना मेजा गांव आउपुर निवासी श्यामसुन्दर का पुत्र आदर्श बुरी तरह घायल हो गये। जिन्हे सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने सीमा की हालत गंभीर देखते कानपुर मेडिकल कालेज के कर दिया जबकि अन्य पांच को मामूली चोटे आने पर चिकित्सीय उपचार के बाद वापस भेज दिया। वहीं सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।


No comments:
Post a Comment