शस्त्र पूजन और महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, October 20, 2024

शस्त्र पूजन और महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई

जसपुरा ब्लाक के सिकहुला गांव में विजयादशमी पर्व पर किया गया आयोजन

जसपुरा, के एस दुबे । ब्लॉक जसपुरा के अंतर्गत प्रखंड के ग्राम सिकहुला में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा विजय दशमी के उपलक्ष्य में बजरंगदल शस्त्र पूजन व महर्षि वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमे मुख्य अतिथि के रूप में बजरंग दल के जिला संयोजक केपी प्रजापति ने कहा कि हर हिंदू के घर शस्त्र होने चाहिए

कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोग

शस्त्र रखना हमारी संस्कृति परंपरा है। महर्षि वाल्मीकि के बारे में विस्तृत सैकड़ों में उपस्थित हिंदू समाज लोगों को बताया और कहा कि हिंदू-हिंदू भाई भाई,बांकी जात कहां से आई, नारा लगाते हुए समस्त हिंदू समाज को एक रहें। कार्यक्रम आयोजक विकास वर्मा , प्रखंड मिलन केंद्र प्रमुख जसपुरा कार्यक्रम का संचालन करा रहे रोहन सिंह,
कार्यक्रम के दौरान मौजूद विहिप व बजरंग दल पदाधिकारी

बजरंगदल जिला गौरक्षा प्रमुख बांदा ने कहा धर्म के लिए जिए समाज के लिए जिए सब सभी हिंदु भाई एक हैं। इस बीच उपस्थित प्रखंड संयोजक अतुल , प्रखंड विद्यार्थी संपर्क प्रमुख आशुतोष, प्रखंड गौरक्षा प्रमुख अभय सेंगर , अनुज जी ग्राम प्रधान सुरेन्द्र पाल, ग्राम अध्यक्ष सुखराज वर्मा आदि सैकड़ों हिंदू जन उपस्थित रहा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages