योजनाओं और महिला सशक्तिकरण के लिए किया जागरूक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, October 20, 2024

योजनाओं और महिला सशक्तिकरण के लिए किया जागरूक

दस दिवसीय कौशल वृद्धि एवं उद्यमिता प्रषिक्षण का हुआ समापन

बांदा, के एस दुबे । उद्योग और उद्यम प्रोत्साहन उत्तर प्रदेश द्वारा प्रायोजित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत जिला उद्योग प्रोत्साहन व उद्यमिता विकास केंद्र की ओर से बबेरू रोड स्थित एक मैरिज हॉल में आयोजित 10 दिवसीय कौशल वृद्धि एवं उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन हुआ। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत ट्रेड दर्जी हवाई, नाई, बढई, लोहार और राजमिस्त्री,कुमहार की प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी की। समापन समारोह में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लवलेश सिंह और गुरुदेव रावत (उपायुक्त उद्योग बांदा) ने प्रदेश सरकार की

समापन समारोह को संबोधित करते पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लवलेश सिंह

योजनाओं के बारे में व महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूक किया। इस दौरान मौजूद रहे लोगों को कहा गया कि सूबे की सरकार सरकारी योजनाओं के जरिए गरीबों को सुदृढ़ बनाने का काम कर रही है। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत भी लाभान्वित किया जा रहा है। महिलाओं को सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। कार्यक्रम के प्रशिक्षण संचालक नवीन कुमार विश्वकर्मा, दीपक श्रीवास्तव, तरुण खरे, रवि विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages