सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र मे पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, October 21, 2024

सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र मे पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

कानपुर, संवाददाता - विस्तार इकाई, सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र,फजलगंज, कानपुर में सोमवार को सुगंध एवं सुरस निर्माण एवं  इसके उपयोग विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का उदघाटन सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र के पूर्व प्रधान निदेशक के.एन.द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में सभी का आपस मे परिचय एवं केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं एवं किये जा रहे कार्यों की डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म दिखाई गई। के.एन.द्विवेदी ने सुगंधित तेल, सुगंध एवं सुरस के व्यापार की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्थिति के के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में के.एन.द्विवेदी ने सुगंधित तेल किस प्रकार से निकाला जाता है इस पर विस्तार से चर्चा


की। कार्यक्रम के तृतीय सत्र में केंद्र प्रभारी डॉ.भक्ति विजय शुक्ला ने किस प्रकार सुंघा जाता है इसपर प्रकाश डाला।वही मैट्रीय गुप्ता ने सभी को सूंघने की शक्ति के वैज्ञानिकता के आधार में टेस्ट किये। कार्यक्रम का संचालन केंद्र प्रभारी डॉ.भक्ति विजय शुक्ला ने किया। इस अवसर पर कासगंज से आदित्य यादव, अभिश्री चौरसिया, कन्नौज से शैलेश मिश्रा,श्रवण कुमार गुप्ता,अमित सिन्हा, शुशील कुमार मिश्रा,अंकित प्रजापति,त्रिलोकी सैनी आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages