कानपुर, संवाददाता - विस्तार इकाई, सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र,फजलगंज, कानपुर में सुगंध एवं सुरस निर्माण एवं इसके उपयोग विषय पर चल रहे पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथे दिन गुरुवार को केंद्र प्रभारी डॉ.भक्ति विजय शुक्ला ने सुगंध एवं सुरस निर्माण पर व्यख्यान दिया। उन्होंने सुगंध को किस प्रकार विभिन्न ग्रुप में और विभिन्न एरोमा केमिकल को किस प्रकार विभिन नोट में बांटा गया है इस पर चर्चा की। उन्होंने परफ्यूम ब्लेंडिंग के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में मैत्रीय गुप्ता ने विभिन्न नोट पर आधारित कई सुगंधित एरोमा केमिकल को
सूंघने के लिये दिये। वही कार्यक्रम के तृतीय सत्र में सभी प्रतिभागियों ने विभिन्न एरोमा केमिकल सूंघने तथा उनकी सुगंध याद करने का अभ्यास किया। इस अवसर पर 17000 मूल्य की एरोमा किट के वितरण किया गया। एरोमा किट वितरण समारोह में मुख्य अतिथि आरोग्य भारती के प्रांतीय अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध होम्योपैथी चिकित्सक डॉ.बी.यन. आचार्य रहे। केंद्र के प्रभारी सहायक निदेशक डॉ.भक्ति विजय शुक्ला ने आये हुए सभी प्रशिक्षणर्थीयो का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन केंद्र प्रभारी डॉ.भक्ति विजय शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में सुशील कुमार मिश्रा, अभिश्री चौरसिया, श्रवण कुमार गुप्ता, अमित सिन्हा, शैलेश मिश्रा ,आदित्य यादव आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment