डीएम ने अमावस्या मेला बाबत व्यवस्थाओं का लिया जायजा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, October 20, 2024

डीएम ने अमावस्या मेला बाबत व्यवस्थाओं का लिया जायजा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने दीपावली अमावस्या मेला संपन्न कराने को मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देश दिये कि मुख्य मार्ग से रामघाट जाने को जो संपर्क मार्ग है, वहां लगी लाइट को स्टार्ट करायें। रामघाट में लगे कैमरों को ठीक करायें। रामघाट में अतिक्रमण व टूटे पत्थर बदलवायें। रविवार को डीएम ने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देश दिये कि पर्याप्त मात्रा में टॉयलेट की व्यवस्था करायें। सफाई कर्मचारियों को लगाकर सफाई के निर्देश दिये। जगह-जगह डस्टबिन लगायें। कंट्रोल रूम में सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करायें। उन्होंने सेठ राधा कृष्ण पोद्दार इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिये कि पार्किंग न करके टेंट लगवायें। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि को निर्देश दिये कि पार्किंग के लिए जो 14 स्थल चिन्हित हैं, उन स्थलों पर जेई को भेजकर चेक करायें। कितनी

 परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण करते डीएम।

गाड़ियां पार्किंग होगी, सूची दें। रामसैया के रेन बसेरा का निरीक्षण किया। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि साफ-सफाई व रंग-रोगन करायें। अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देश दिये कि अतिरिक्त टेंट लगवायें। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि भरतपुर से रामसैया तक जितने ग्राम पंचायतें हैं, उन ग्राम प्रधानों से कहें कि साफ-सफाई, टेंट व पानी-लाइट की व्यवस्था रोड़ पर करें। उन्होंने उप जिलाधिकारी कर्वी व पुलिस क्षेत्राधिकार को निर्देश दिये कि जितने भी अतिक्रमण है, संयुक्त टीम बनाकर अभियान चलाकर हटायें। अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि कहीं भी तार लटकता नहीं रहना चाहिए। रामायण दर्शन स्थल में टेंट व परिक्रमा मार्ग पर बैठने को बेंच पर पंेटिंग करायें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी कर्वी सुश्री पूजा साहू, उप जिलाधिकारी मानिकपुर पंकज वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि प्रांतीय खंड संतोष कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता जल संस्थान डीके सत्संगी, अधिशासी अधिकारी कर्वी लालजी यादव, नायक तहसीलदार कर्वी मंगल यादव, ट्रैफिक इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह समेत आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages