आबकारी निरीक्षक ने चेक कीं मदिरा की दुकानें - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, October 21, 2024

आबकारी निरीक्षक ने चेक कीं मदिरा की दुकानें

बांदा, के एस दुबे । आबकारी निरीक्षक अपर्णा द्विवेदी ने टीम के साथ आधा दर्जन गांवों में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान 15 लीटर कच्ची शराब के साथ महिला को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही कई देशी और विदेशी समेत बियर की दुकानों में चेकिंग किया गया। आबकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक सदर की टीम द्वारा

आबकारी पुलिस गिरफ्त में महिला

सिंगवाडेरा, अमलीकौर,माचा, भैरमपुरवा,कैथी डेरा, जौहरपुर,थाना तिंदवारी में कई संदिग्ध स्थलों में छापेमारी की कार्यवाही की गई, इसमें 15 लीटर कच्ची शराब साथ कमला देवी पत्नी दयाराम सिंह, ग्राम सिंगवा डेरा को गिरफ्तार किया गया। साथ ही क्षेत्र में स्थित देशी, विदेशी बियर की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे, तनुकरण और अप मिश्रण की भी जांच की गई|। सभी अनुज्ञापियों और विक्रेताओं को ईपाश मशीनों से एवं निर्धारित मूल्य पर ही बिक्री करने के निर्देश दिए गए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages