डीआईजी व डीएम-एसपी ने सुनी फरियादियों की शिकायतें - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, October 19, 2024

डीआईजी व डीएम-एसपी ने सुनी फरियादियों की शिकायतें

80 मामलों में एक का भी नहीं हुआ समाधान

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । कर्वी तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 80 शिकायतें आयी, लेकिन एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं किया जा सका। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा अजय कुमार सिंह ने की। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन और पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह भी मौजूद रहे। शनिवार को इस दौरान भूमि विवाद से संबंधित ज्यादा मामले आए। जिसमें पुलिस और

समस्यायें सुनते डीआईजी व डीएम-एसपी।

राजस्व विभाग को निर्देश दिया गया कि वे मौके पर जाकर संयुक्त रूप से निस्तारण करें। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य, जल, विद्युत, नगर पालिका, वन विभाग, डूडा और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जबकि पहाड़ी, भरतकूप, सीतापुर, शिवरामपुर और कोतवाली कर्वी के प्रभारी और थाना अध्यक्ष भी उपस्थित रहे। उप जिलाधिकारी सदर पूजा साहू, क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी फहद अली, प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी रीता सिंह और अन्य अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages