समाजवादी हमेशा शिक्षकों के साथ रही : एसपी सिंह - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, October 20, 2024

समाजवादी हमेशा शिक्षकों के साथ रही : एसपी सिंह

सपा शिक्षक सभा ने आयोजित किया मनोनयन पत्र वितरण कार्यक्रम

बांदा, के एस दुबे । सपा शिक्षक सभा ने मनोनयन पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि के तौर पर सपा शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष एसपी सिंह पटेल, वविशिष्ट अतिथि के रूप में सपा राष्ट्रीय महासचिव विशंभर प्रसाद निषाद मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक सभा के मंडल प्रभारी प्रदेश सचिव रामधनी यादव ने किया जबकि संचालन शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद यादव ने किया। कार्यक्रम में चित्रकूट मंडल के विधानसभा स्तरीय पदाधिकारी का मनोनयन पत्र दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षकों और कर्मचारियों का उत्पीड़न करके उनके अधिकारों का गला घोट रही है, वित्तविहीन अध्यापकों का शोषण कर रही है, माध्यमिक शिक्षा के बारे में कहा की धारा 12, 18 व 21 को नए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में शामिल न करके अध्यापकों में भय का माहौल पैदा कर रही है। इसलिए सभी अध्यापकों को एकजुट

मनोनयन पत्र वितरित करते प्रदेश अध्यक्ष एसपी सिंह।

होकर समाज को जगाने का कार्य करना चाहिए। पूर्व सांसद और राष्ट्रीय महासचिव विशंभर प्रसाद निषाद ने अपनी भाषण में कहा कि सपा हमेशा शिक्षकों के साथ रही है। अगर शिक्षक संतुष्ट नहीं होगा तो वह देश कभी उन्नति नहीं कर सकता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिक्षकों की पुरानी पेंशन की बहाली के लिए वचनबद्ध है। पूर्व मंत्री शिव शंकर पटेल ने कहा कि शिक्षकों द्वारा एकजुट होकर 2024 में समाजवादी पार्टी के पक्ष में कार्य किया गया है, जिसका परिणाम है कि लोकसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी डॉक्टर मधुसूदन कुशवाहा ने मंडल से आए हुए सभी पदाधिकारी का जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय में स्वागत किया। कार्यक्रम में जिला महासचिव एजाज खान, प्रदेश सचिव शिक्षक सभा समाजवादी पार्टी चंद्रलोक पटेल, डॉ. गयाप्रसाद वर्मा, मंडल के शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष द्वारका प्रसाद यादव, नगर महासचिव पुरुषोत्तम गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, रामनरेश वर्मा के अलावा डॉक्टर सुशील कुमार यादव, मनबोधन विश्वकर्मा, अनुपम लौहवंशी, अशोक कुमार, बृजमोहन सिंह, फूलचंद यादव, रामनरेश यादव आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages