पौष्टिक आहार तैयार कर वितरण की व्यवस्था कराएं : डीएम - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Tuesday, March 11, 2025

demo-image

पौष्टिक आहार तैयार कर वितरण की व्यवस्था कराएं : डीएम

बांदा, के एस दुबे । डीएम जे. रीभा मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित पुष्टाहार उत्पादन इकाई ग्राम दुरेड़ी विकास बडोखर खुर्द का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उत्पादन इकाई से बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित आंगनबाडी केन्द्रों में वितरण के लिए तैयार किये जा रहे उत्पादों के संबंध में उपस्थित ब्लाक मिशन मैनेजर से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मौके पर उपस्थित उपायुक्त मनरेगा व खण्ड विकास

11bp01
निरीक्षण करतीं डीएम जे. रीभा।

अधिकारी को निर्देश दिये कि उत्पादन इकाई का पर भ्रमण कर उत्पादन इकाई के द्वारा गर्भवती व धात्री महिलाओं तथा आगनबाडी केन्द्र के बच्चों के लिए गुणवत्तायुक्त एवं पौष्टिक आहार तैयार कराकर वितरण की आवश्यकतानुसार व्यवस्था की जाए। उन्होंने उत्पादन इकाई में मौके पर अभिलेखों का अवलोकन करते हुए तैयार किये गये उत्पादों का विवरण रजिस्टर में पूर्ण सूचना के साथ रखने तथा अभिलेखों का रखरखाव ठीक प्रकार से किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बीएमएम के द्वारा किये जा रहे कार्यों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।


Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *