हर-हर शंभू भजन से लोकप्रिय हुई उड़ीसा की भजन गायिका ने साझा किए विचार
शिव भक्ति के दर्जनाें गीतों ने देश और विदेश में अर्जित की ख्याति
बांदा, के एस दुबे । हर-हर शंभू मस्त-मस्त गर्ल अभिलिप्सा पांडा ने ज्योतिषाचार्य अजीत गुप्ता के आवास पर कहा कि भूतेश्वर भगवान भोलेनाथ के प्रति उनकी भक्ति उनके गीतों से परिलक्षित होती है, यूं तो उन्होंने भगवान शिव पर आधारित दर्जनों गीत गाए, जिसमें से एक गीत हर-हर शंभू, शंभू-शंभू अत्यधिक लोकप्रिय हुआ है जो लगभग सभी की जुबान पर है। भजन गायिका अभिलिप्सा पांडा ने बताया कि वह कामतानाथ के दर्शनों के लिए चित्रकूट आई थी और यहां पर आई हुई हैं जो बहुत ही अच्छा लगा। यहां के अनेक लोगों से वह मिली है। परिवार जैसा माहौल हर तरफ
![]() |
सवालों का जवाब देतीं अभिलिप्सा पांडा |
नजर आया। उन्होंने कहा कि वह जहां भी जाती है वहां की हिस्ट्री जानने की वह पूरी कोशिश करती हैं। बुंदेलखंड तो धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व का स्थान हैं, जो बहुत ही अच्छा है। इस बीच ज्योतिषाचार्य अजीत गुप्ता ने बताया कि उड़ीसा की भजन गायिका अभिलिप्सा पांडा यहां पर ज्योतिष और सनातन धर्म में कैसे युवा और समाज आगे बढ़े, उसकी परिचर्चा के लिए यहां पर आई हैं। साथ ही ज्योतिष की ब्रांड कास्टिंग भी उनका उद्देश्य है। ज्योतिषाचार्य श्री गुप्त ने बताया कि इस दौरान उन्होंने अनेक लोगों से भेंट की और विचारों का आदान प्रदान भी किया। उन्होंने यहां आकर बहुत ही अच्छा महसूस किया और कहा कि नि:संदेह यहां का माहौल एक परिवार जैसा है।
No comments:
Post a Comment