पौधरोपण के लिए जमीन चिन्हित कर प्रस्तुत करें कार्ययोजना - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Wednesday, March 12, 2025

demo-image

पौधरोपण के लिए जमीन चिन्हित कर प्रस्तुत करें कार्ययोजना

जिला वृक्षारोपण समिति व जिला पर्यावरण समिति की बैठक में डीएम ने दिए निर्देश

प्रतिबंधित प्लास्टिक व थर्माकोल को रोकने के लिए की जाए सघन चेकिंग

बांदा, के एस दुबे । जिला वृक्षारोपण समिति व जिला पर्यावरण समिति की बैठक में जिलाधिकारी जे. रीभा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पौधरोपण के लिए स्थलों का चयन करें और कार्ययोजना प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में नदियों के किनारे पौधरोपण कराया जाए। प्रतिबंधित प्लास्टिक व थर्माकोल को रोकने के लिए सघन चेकिंग की जाए। बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने वर्ष 2025 में रोपित किये जाने वाले वृक्षारोपण के लक्ष्य के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वृक्षारोपण के लिए चयनिय स्थालों की सूचना शीघ्र जिला वनाधिकारी को वृक्षारोपण की कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें। उन्होंने नदियों के किनारे वृक्षारोपण कराये जाने के संबंध में खण्ड विकास व राजस्व अधिकारियों को अपने क्षेत्र की नदियों के किनारे के गाॅवों में वृक्षारोपण के लिए जमीन को चिन्हित करते हुए डीएफओ को सूचना उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।

12bp05
बैठक को संबोधित करतीं डीएम जे.रीभा।

उन्होंने सघन वृक्षारोपण के अन्तर्गत इण्टर काॅलेजों, प्राथमिक विद्यालयों में खाली भूमि में भी वृक्षारोपण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रतिबन्धित प्लास्टिक व थर्माकोल को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही करते हुए सघन चेकिंग कराये जाने के निर्देश अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत व सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने आरआरसी सेन्टर को सुचारू रूप से संचालित कराते हुए कूडे का उचित निस्तारण कराये जाने के सम्बन्ध में डीपीआरओ को निर्देशित किया। उन्होंने बाॅयो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेन्ट का भी उचित निस्तारण किये जाने के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी सरकारी अस्पतालों व अन्य चिकित्सालयों का बायो मेडिकल बेस्ट नियमित रूप से निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने ठोस अपशिष्ट एवं प्लास्टिक अपशिष्ट के नियमानुसार प्रबन्धन हेतु समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत को निर्देश दिये। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारी को जनपद के प्रमुख नालों के पानी के प्रदूषण/बायोरैमिडिएशन की जांच किये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये। उन्होंने ईओ व सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क व नदी के किनारे कूड़े का डम्पिंग नही होना चाहिए। कूडे़ का उचित निस्तारण कराया जाए। उन्होंने नदियों के किनारे जैविक व प्राकृतिक खेती किये जाने के लिए किसानों को जागरूक करने, नदी के किनारे गांवों में स्वच्छता अभियान चलाये जाने के भी निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, जिला वनाधिकारी अरविंद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत व संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *