सीएसए में नवीन और टिकाऊ उद्यमिता विषय पर हुआ व्याख्यान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, June 30, 2025

सीएसए में नवीन और टिकाऊ उद्यमिता विषय पर हुआ व्याख्यान

कानपुर, प्रदीप शर्मा - चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में रविवार को नवीन और टिकाऊ उद्यमिता विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम के निदेशक सी के वर्मा, सहायक निदेशक  एस के पाण्डेय,नीरज ने सूचना लघु और मध्यम उद्यम विषय पर नवीन और टिकाऊ उद्यमिता पर व्याख्यान दिए।व्याख्यान में सस्टेनेबल और इनोवेटिव एंटरप्रेन्योरशिप की बारीकियो  को समझाने के साथ उद्यम को टिकाऊ कैसे बनाया जाये विषय पर चर्चा हुई।इस अवसर पर काश्तकारों के लिए विभिन्न योजनाओं, वित्तीय सहायता, एवं प्रशिक्षण की सुविधा को बताया गया।कार्यक्रम


का शुभारंभ विश्वविद्यालय के  कुलपति डॉ.आनंद कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति ने अपने विचार रखते हुए कुछ केस स्टडीज़ को भी बताया। व्याख्यान से न केवल छात्र-छात्राएं अपितु शिक्षक एवं वैज्ञानिक भी लाभान्वित हुए l व्याख्यान का आयोजन अधिष्ठाता गृहविज्ञान प्रोफ़ेसर सीमा सोनकर द्वारा किया गया l इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रश्न पूछ कर व्यवसाय प्रबंधन में आने वाली समस्याओं का समाधान भी प्राप्त किया l डॉ. कौशल कुमार एवं डॉ विवेक त्रिपाठी द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनीता सिंह द्वारा किया गया ।कार्यक्रम का समापन संकाय की डॉ. रितु पांडे के द्वारा किया गया l

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages