बीपीएमए की अंडर-19 की बालिकाओं ने खो-खो में जीता गोल्ड - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, August 24, 2025

बीपीएमए की अंडर-19 की बालिकाओं ने खो-खो में जीता गोल्ड

इटावा में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में अकादमी के खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा

बांदा, के एस दुबे । भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी की बेटियों ने पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल इटावा में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर खो-खो प्रतियोगिता अंडर-19 में अपनी दमखम का परचम देते हुए गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय को गौरांवित किया है। इसी प्रकार से अंडर-14 व अंडर-17 की प्रतियोगिताओं में भी अकादमी की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया। सीबीएसई क्लस्टर खेल प्रतियोगिता में भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी की खिलाड़ियों ने पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल इटावा में आयोजित अंडर-19 की गर्ल्स टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। फाइनल में लखनऊ की प्रतिष्ठित एलपीएस साउथ सिटी टीम को 8-6 के रोमांचक मुकाबले में हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।

बीपीएमए की स्वर्ण पदक विजेता अंडर-19 बालिकाओं की टीम।

खो-खो टीम में आंचल, आयुषी यादव, पायल, मंदवी, साक्षी, प्रांशी, वंदना, प्रगति, पाखी, अनन्या, काव्या, आनंददीप, आदर्शदीपा, प्रियंका और विनीतिका ने यह स्वर्णिम उपलब्धि अर्जित की। इस जीत में कोच वेद प्रकाश और खुशी गुप्ता का मार्गदर्शन विशेष सराहनीय रहा। इसी प्रकार से अंडर-14 गर्ल्स टीम ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल तक जगह बनाने में सफल रही। इसी क्रम में अंडर-17 बॉयज टीम ने प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की ओर से 34 खिलाड़ियों व 2 प्रशिक्षकों के दल ने भाग लिया। विद्यालय के चेयरमैन शिवशरण कुशवाहा, प्राचार्य शिवेन्द्र कुमार, शैक्षणिक निदेशक वृंदा विजय जीनराल एवं निदेशक संध्या कुशवाहा ने विजेता टीम को शुभकामनाएं दी। एड. अंकित कुशवाहा ने कहा कि यह केवल शुरुआत है। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तब देखने को मिलेगा जब हमारी टीमें राष्ट्रीय स्तर की तैयारियों में जुटेंगी। यह जीत सिर्फ बीपीएमए की नहीं, बल्कि पूरे बाँदा की खेल चेतना की जीत है। बीपीएमए आज न केवल शिक्षा, बल्कि खेल जगत में भी उभरते हुए सितारों को गढ़ रहा है। बेटियों और बेटों की यह सफलता निश्चित ही आने वाले समय में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बुंदेलखंड को गौरवान्वित करेगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages