हेल्पलाइन नंबर व सरकारी योजनाओं की दी जानकारी
फतेहपुर, मो. शमशाद । प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के तहत रविवार को जनपद भर में पुलिस ने जोरदार जागरूकता अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में सभी थानों की मिशन शक्ति टीम व एंटी रोमियो स्क्वायड ने बाजारों, चौराहों, स्कूल-कॉलेजों, कोचिंग सेंटरों व धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर महिलाओं-बालिकाओं को उनकी सुरक्षा और स्वावलंबन से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
![]() |
| महिलाओं को पर्चे वितरित कर जागरूक करती मिशन शक्ति टीम। |
टीमों ने हजारों पर्चे बांटे जिनमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित, विधवा महिला पेंशन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन, सुमन योजना आदि का उल्लेख था। साथ ही आपात स्थिति में तुरंत मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी बताए गए। इनमें वीमेन पावर लाइन-1090, पुलिस इमरजेंसी-112, महिला हेल्पलाइन-181, साइबर क्राइम-1930, एम्बुलेंस-108, सीएम हेल्पलाइन-1076 प्रमुख हैं। पुलिस कर्मियों ने मोबाइल पर पैनिक बटन का डेमो भी दिखाया। महिलाओं व छात्राओं ने पुलिस की इस मुहिम की सराहना की। कई ने कहा कि अब उन्हें पता चल गया कि मुसीबत की घड़ी में किस नंबर पर कॉल करना है। एसपी अनूप कुमार सिंह ने कहा कि मिशन शक्ति सिर्फ अभियान नहीं, बल्कि हमारी प्रतिबद्धता है। जनपद की हर बेटी और महिला सुरक्षित व सशक्त महसूस करे, यही हमारा लक्ष्य है।


No comments:
Post a Comment