सहकारी समिति का सहायक आयुक्त ने किया उद्घाटन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 8, 2025

सहकारी समिति का सहायक आयुक्त ने किया उद्घाटन

किसानों को मिलेंगे बहुउपयोगी लाभ

फतेहपुर, मो. शमशाद । बहुआ विकास खंड के महाना गांव में सोमवार को कृषि विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से नवनिर्मित सहकारी समिति का शुभारंभ  सहायक आयुक्त सहकारिता राजेश कुमार चौधरी ने फीता काटकर किया। किसानों को संबोधित करते हुए सहायक आयुक्त ने बताया कि इस समिति के माध्यम से क्षेत्र के किसानों को बीज, दवा, खाद सहित अन्य कृषि सामग्रियाँ आसानी से उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियाँ किसानों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और इन समितियों के माध्यम से किसानों को उचित दाम पर

सहायक आयुक्त का स्वागत करते प्रबंधक।

गुणवत्तापूर्ण सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम के दौरान समिति के प्रबंधक ने सहायक आयुक्त का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि समिति का उद्देश्य किसानों की लागत कम करना और उन्हें समय पर आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना है, ताकि उनकी उपज और आय में वृद्धि हो सके। इस मौके पर रामदीन सिंह, तरुण विक्रम सिंह, बलवीर सिंह, सर्वेश सिंह, अचल, रामू सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages