सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 4, 2025

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ

रानी दुर्गावती समिति की छात्राओं ने राइफल क्लब मैदान में प्रस्तुत किए कार्यक्रम

बांदा, के एस दुबे । उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड द्वारा खादी ग्रामोद्योग की भव्य हस्त निर्मित प्रदर्शनी राइफल क्लब के मैदान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच आयोजित की गई, जिसमें वीरांगना रानी दुर्गावती समिति की छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। योगेंद्र कुमार खनिज अधिवक्ता एवं माटी कला बोर्ड के कार्यकर्ता संजीव गुप्ता द्वारा बड़े ही सुन्दर ढंग से कार्यक्रम का आयाेजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गजानन की वन्दना और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इसके बाद शानवी निगम द्वारा मां भव्य काली नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में समूह नृत्य में नन्ही मुन्नी छात्राओं ने लोकगीत की कड़ी में बड़े ही सुन्दर ढंग से रवन

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे।

और गवन के विवाह गीत प्रस्तुत किए। जिसे सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध रहे। इस क्रम में साध्या रावत द्वारा प्रस्तुत कृष्ण गोलोक रास भी खूब सराहा गया। इसके पूर्व वीरांगना रानी दुर्गावती समिति की नन्हीं मुन्ही छात्राओं द्वारा प्रस्तुत समूह, युगल नृत्य एवं एकल नृत्य पर दर्शकों द्वारा तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया गया, वहीं अमायरा गुप्ता द्वारा कत्थक चतुरंग लय ताल और 200 चक्कर ने दर्शको की जमकर तालियां बटोरी। खनिज अधिकारी एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। संपूर्ण कार्यक्रम वीरांगना रानी दुर्गावती समिति की नृत्य गुरु रश्मि गुप्ता निशा के नेतृत्व में संपन्न हुए। संचालन रिचा द्वारा किया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages