चित्रकूटधाम मंडलायुक्त ने मंडल स्तरीय भौतिक व वित्तीय प्रगति मासिक समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
बांदा, के एस दुबे । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित कार्यकमों की आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल की अध्यक्षता में सोमवार को मण्डल स्तरीय भौतिक व वित्तीय प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक, मण्डलीय कार्यक्रम प्रबंधक तथा जनपदों से सीएमओ, एसीएमओ और सीएमएस व अन्य मण्डलीय, जनपदीय कार्यकग प्रबंधन इकाई के प्रबंधक तथा यूनीसेफ, यूएनडीपी, यूपीटीएसयू आदि के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन आलोक कुमार मण्डलीय कार्यक्रम प्रबंधक, एनएचएम/सिफ्सा, ने किया।
![]() |
| बैठक में मौजूद अधिकारीगण। |
बैठक के दौरान आरसीएच पोर्टल पर मण्डल की राज्य स्तर पर चतुर्थ रैंक तथा छाया ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के प्रबंधन में छठवीं रैंक प्राप्त करने पर मण्डलीय व जनपदीय टीम की आयुक्त द्वारा प्रशंसा की गई। मण्डल के समस्त जनपदों में पर्यवेक्षकीय भ्रमण में प्रगति हुयी है, जिला पुरुष चिकित्सालय हमीरपुर मे अबतक आईपीएचएल लैब के अन्तर्गत माइकोबाइलोजी लैब प्रारम्भ न होने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्साधिकारी हमीरपुर को तीन दिन के भीतर गाइकोबाइलोजी लैब प्रारम्भ कराने हेतु सचेत किया। जिला चिकित्सालय हमीरपुर में ब्लड कम्पोनेन्ट सेपरेशन युनिट के लिए अब तक कार्यवाही पूर्ण न करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को सचेत किया। मण्डल के चारों जनपदों ने राष्ट्रीय टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत शतप्रतिशत वार्षिक नोटिफिकेशन टारगेट को प्राप्त कर लिया है। मण्डलीय कार्यकम प्रबंधक द्वारा अवगत कराया गया कि राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत बजट की सीमा उपलब्ध न होने के कारण माह दिसबर 2025 के संविदा कर्मियों के मानदेय, कमिटेड के अन्तर्गत जनपदों के भुगतान एवं वर्तमान गतिविधियों के भुगतान लंबित है। एमबीबीएस चिकित्सकों के 35 रिक्त पदों पर चयन के लिए सीएमओ को निर्देशित किया गया। कोविड-19 के अन्तर्गत चित्रकूट के एक तथा हमीरपुर के 3 स्टाफ के समायोजन हेतु सीएमओ को निर्देशित किया गया। पूर्ण टीकाकरण के अन्तर्गत समस्त जनपदों का 94 प्रतिशत से अधिक उपलब्धि प्राप्त कर लिया गया है। 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिको के 59,451 कार्ड मण्डल में बनाये गये है। बांदा जनपद के जरापुरा एवं अतर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आपरेशन से प्रसव प्रारम्भ कर दिया गया है, शीघ्र ही नरैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी आपरेशन से प्रसव प्रारम्भ किये जायेगें। वर्तमान में मण्डल में 18 के सापेक्ष 12 प्रथम सन्दर्भन इकाई (सीएचसी) में ऑपरेशन से प्रसव कराये जा रहे है। पूर्व बैठक में दिये आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत मण्डल के डीएच, सीएचसी में स्थापित 29 प्रधानमंत्री जन औषधी केन्द्र में परिवार नियोजन किट स्थापित की गयी है। परिवार नियोजन ऑपरेशन की प्रगति को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक माह महिला व पुरुष नसबंदी में सबसे अधिक नसबंदी के अन्तर्गत एक दिसबर से 31 दिसबर 2025 के मध्य संतोष कुमारी आशा, ब्लॉक बिराण्डा जनपद बांदा द्वारा 16 महिला नराबंदी, वंदना पाण्डेय आशा, ग्राम अलिहा, ब्लॉक मानिकपुर, जनपद चित्रकूट द्वारा तीन पुरुष नसबंदी कराते हुये मण्डल में सर्वाधिक उपलब्धि प्राप्त की गयी, जिन्हे आगामी मासिक समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त द्वारा नवाचार के अन्तर्गत "परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत स्टार ऑफ द मंथ का प्रशंसा पत्र प्रदान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी एसएनसीयू, एनबीएसयू तथा एलएगयू कियाशील रहे, रागरत इकाईयों में चिकित्सको द्वारा ई संजीवनी ओ०पी०डी० की जाये, आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपकेन्द्र पर सीएचओ द्वारा मरीजों को ई-संजीवनी ओपीडी के माध्यम से उपचार दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। आयुक्त के निर्देशन में लगातार समीक्षा बैठकों के दौरान दिये गये निर्देशों के अनुपालन उपरात मण्डल के स्वास्थ्य सकेतकों में साकारात्मक प्रगति हुयी है, जिसपर आयुक्त ने प्रशंसा की।


No comments:
Post a Comment