कांग्रेसजनों ने घाट तोड़े जाने के खिलाफ किया प्रदर्शन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, January 19, 2026

कांग्रेसजनों ने घाट तोड़े जाने के खिलाफ किया प्रदर्शन

मणिकर्णिका घाट सुंदरीकरण के नाम पर की गई तोड़फोड़ का हो रहा विरोध

बांदा, के एस दुबे । कांग्रेसजनों ने बाबा विश्वनाथ की पौराणिक नगरी वाराणसी में बहुचर्चित मणिकर्णिका घाट के सुंदरीकरण के नाम पर भाजपा सरकार के इशारे पर वहां के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बुलडोजर चलाकर की गई तोड़फोड़ का जोरदारी के साथ विरोध किया और कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल को नामित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार सनातन धर्म को लेकर जहां एक और मनगढ़ंत बयान बाजी करती है, वहीं दूसरी ओर पौराणिक स्थान पर बने मंदिरों को ध्वस्त करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वाराणसी में मणिकर्णिका घाट जिसका निर्माण माता अहिल्याबाई होल्कर द्वारा कराया

प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस पदाधिकारी।

गया था, उसको सुंदरीकरण के नाम पर ध्वस्त करने का काम किया गया। प्रभारी संगठन संकठा प्रसाद त्रिपाठी ने कहा है कि माता अहिल्याबाई द्वारा विश्व विख्यात बाबा विश्वनाथ जी के मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया था, साथ ही ध्वस्त किए गए मणिकर्णिका घाट का निर्माण कराकर काशी वासियों को एक सौगात के रूप में देने का काम किया गया था। कांग्रेसजनों ने ज्ञापन के माध्यम से राज्पाल से मांग की है कि मणिकर्णिका घाट का नए सिरे से जीर्णोद्धार कराया जाए, साथ ही माता अहिल्याबाई होल्कर की नई प्रतिमा स्थापित की जाए। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अफसाना शाह, मोहम्मद इदरीश, सत्य प्रकाश द्विवेदी एड., बाबूराम निषाद, कालीचरण निगम, जितेंद्र, गौरव, हेमंत वर्मा, रामकुमार सिंह, बीलाल, आरिफ निजामी, संतोष द्विवेदी आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages