चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : जिला मुख्यालय के शंकर बाजार स्थित राष्ट्रीय कम्प्यूटर शिक्षा मिशन में कम्प्यूटर कोर्स ओ-लेवल की परीक्षाएं छह दिनों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नकल विहीन सम्पन्न हुई। जिसमें कुल पंजीकृत 1,758 परीक्षार्थियों में से 1,690 ने परीक्षाएं दी तथा 68 अनुपस्थित रहे। राष्ट्रीय कम्प्यूटर शिक्षा मिशन के प्रबंध निदेशक सुभाष चन्द्र साहू ने बताया कि परीक्षा के लिए केन्द्र में 100 कम्प्यूटरों की दो आनलाइन हाईटेक लैब तैयार की गई। केन्द्र में परिक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था के साथ पेयजल व पार्किग की भी व्यवस्था की गई। छह दिनों तक चली परीक्षा में पुलिस प्रसाशन द्वारा भी सहयोग दिया गया। परीक्षार्थियों को पहचान पत्र व प्रेवश पत्र के साथ परीक्षा में बैठने दिया गया। बताया कि परीक्षा 11 से 16 जनवरी तक केन्द्र में आयोजित की गई। जिसमें कुल 1,758 परीक्षार्थियों में 1,690 ने परीक्षा दी तथा 68 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा में 75 परीक्षार्थियों का बैच बनाया गया तथा प्रतिदिन चार बैचो में परीक्षा सम्पन्न कराई गई। जिसमें प्रथम बैच की परीक्षा प्रातः 09ः30 से 11ः00 बजे तक, द्वितीय बैच की परीक्षा 11ः30 से 01ः00 तक, तृतीय बैच की परीक्षा 02ः00 से 3ः30 बजे तक तथा चौथे बैच
की परीक्षा 4ः00 से 5ः30 तक नकलविहीन माहौल में सम्पन्न कराई गई। बताया कि परीक्षा में चित्रकूट जनपद के अलावा पूरे चित्रकूट मण्डल के परीक्षार्थी परीक्षा दिए। जनपद में परीक्षा होने से परीक्षार्थियों को आसानी हुई, क्योकि जनपद की भौगोलिक स्थिति के कारण बाहर जाने से कई परीक्षार्थीयों की परीक्षाएं छूट जाती थी। बताया कि राष्टीय कम्प्यूटर शिक्षा मिशन जनपद में वर्ष 2001 से संचालित है, जो विगत 25 वर्षो से कम्प्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में चित्रकूट मण्डल का सबसे अग्रणी संस्थान है। बताया कि यहां से हजारों विद्यार्थियों को प्लेसमेन्ट भी दिया जा चुका है। सभी परीक्षाएं संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार (नीलिट) से अधिकृत परीक्षा नियत्रंक डॉ निर्भय तिवारी की देखरेख में सम्पन्न हुई। इसके साथ ही इनविजिलेटर ज्योति साहू, विनीता सिंह, रिजवाना आमिर हसन, शारदा प्रसाद एवं लैब टेक्नशियन विनोद कुमार ने भी अपना सहयोग दिया।
.jpg)

No comments:
Post a Comment