जिला पंचायत का चालू वित्त वर्ष का बजट सर्व सम्मत से मंजूर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, January 17, 2026

जिला पंचायत का चालू वित्त वर्ष का बजट सर्व सम्मत से मंजूर

बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य कराए जाने पर हुई चर्चा

बांदा, के एस दुबे । जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड की बैठक में वर्ष 2025-26 का पुनरीक्षित बजट व चालू वित्तीय वर्ष का 458865500.00 का बजट प्रस्तुत किया गया, जिसे बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सर्व सम्मत से अनुमोदित कर दिया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में पूर्व एजेंडे के अनुसार शनिवार को बोर्ड की बैठक आयोजित की गई, जिसमें अपर मुख्य अधिकारी अरविंद कुमार आनंद द्वारा गत बैठक की कार्यवाही सदन के समक्ष पढ़कर सुनाई गई। जिसके बाद पुनरीक्षित बजट 2025-26 मु. 977235879.00 एवं मूल बजट वित्तीय वर्ष 2026-27 मु.458865500.00 सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्व सम्मत से अनुमोदित कर दिया गया। मुख्य अधिकारी आनंद द्वारा शासन, जन

बोर्ड बैठक को संबोधित करते जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल।

प्रतिनिधियों, जिला स्तरीय अधिकारियों, जन सुनवाई एवं आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त निर्माण कार्यों को कराए जाने के लिए संबंधित पत्रों के संबंध में विचार विमर्श किया गया। इस दौरान सदस्य अब्दुल रईस ने बताया कि जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के प्राप्त प्रस्तावों को खनिज न्यास की धनराशि उपलब्ध कराए जाने पर सहमति व्यक्त की गई, इसके अलावा अन्य सभी प्रस्तावों को सदस्यों द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया। बैठक में गाइड लाइन के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए कराए जाने वाले कार्य योजना पर चर्चा की गई, जिसे अनुमोदित किया गया। सदस्य कमलेश साहू, रजनी यादव, मयंक द्विवेदी, शिवकरन दिनकर, सीता सिंह, मीराबाई पटेल आदि द्वारा क्षेत्रों में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया गया, जिस पर अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया। इसी प्रकार से सदस्यों द्वारा कई अन्य मुद्दे भी उठाए गए। सांसद कृष्णा देवी शिवशंकर पटेल द्वारा भी बबेरू तहसील क्षेत्र के बन बरौली गांव में शहीद हुए सैनिक के नाम पर शहीद स्मारक बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया, वहीं बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों को स्पष्टीकरण देने को कहा गया। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों के अलावा जिला पंचायत के सदस्य, सांसद कृष्णा देवी पटेल, विधायक बबेरू विशंभर सिंह यादव, ब्लाक प्रमुख महुआ उर्मिला कबीर, बिसंडा ब्लाक प्रमुख शंभू कोटार्य, सीडीओ अजय कुमार पांडेय, नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला, कार्य अधिकारी डॉ. सुजीत कुमार मिश्रा, कर अधिकारी अजय दीप आदि मौजूद रहे। अंत में अध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages