एक स्वर से राइफल क्लब ग्राउंड को हमेशा के लिए खेल मैदान के रूप में आवंटित करने की मांग
बांदा, के एस दुबे । शहर के मध्य बाबूलाल चौराहा स्थित राइफल क्लब खेल मैदान की नीलामी के मुद्दे को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री के नेतृत्व में विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्षों व प्रतिनिधियों द्वारा खेल मैदान में धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया गया। बाद में राज्यपाल, मुख्यमंत्री व आयुक्त व जिलाधिकारी को नामित ज्ञापन मौके पर मौजूद अपर जिलाधिकारी को सौंपा गया। राइफल क्लब खेल मैदान में धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी द्वारा शासन और प्रशासन को दिए गए अपने ज्ञापन में कहा है कि यह खेल मैदान लगभग डेढ़ सौ वर्ष पुराना है। बाँदा महायोजना 1982 से 2001 के पृष्ठ संख्या 25 में 6, 3, 5 में स्पष्ट उल्लेख है कि मुन्नू लाल अवस्थी पार्क के अलावा नगर में निजी
![]() |
| नीलामी के विरोध में धरने पर बैठे कांग्रेसी |
बस स्टैंण्ड के समीप राइफल क्लब के नाम का एक खेल मैदान है, जिसका क्षेत्रफल 9800 वर्ग मीटर है। इस प्रकार नगर में क्रीड़ा स्थल के रूप में राइफल क्लब उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि विकास प्राधिकरण द्वारा भी राइफल क्लब को अपनी महायोजना में खेल मैदान के रूप में स्वीकारा है और इस समय उसे मैदान के रूप में स्वीकारा है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने राइफल क्लब के अतिरिक्त नगर के सभी खेल मैदानों को समाप्त कर दिया है। मात्र राइफल क्लब मैदान बचा है, जिसे प्राधिकरण उद्योगपतियों को नीलाम करने का मन बना चुका है, जिसका कड़ा विरोध किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में श्री सिद्दीकी के अलावा कांग्रेस, राष्ट्रीय लोकदल, जनता दल यूनाइटेड, एमआईएम, इंसाफ सेना के अध्यक्ष व प्रतिनिधियों के अलावा जनपद के खिलाड़ी, समाजसेवी आदि बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर से मांग की है कि राइफल क्लब मैदान की नीलामी रोककर पूर्व की भांति खेल मैदान सदैव के लिए आवंटित कर दिया जाए।


No comments:
Post a Comment