तृतीय दिवस पर हुई भक्ति ज्ञान की अमृत वर्षा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, January 17, 2026

तृतीय दिवस पर हुई भक्ति ज्ञान की अमृत वर्षा

भार्गव मुनीश जी महाराज ने किया भागवत माहात्म्य का ओजस्वी वर्णन 

फतेहपुर, मो. शमशाद । स्वामी पियादास जी महाराज सेवा समिति जरौली के तत्वाधान एवं सनातन धर्म रक्षा महासंघ के सहयोग से आयोजित श्री मद्भागवत महापुराण कथा के तृतीय दिवस पर कथा व्यास भार्गव मुनीश जी महाराज ने श्री मद्भागवत अत्यंत भावपूर्ण ओजस्वी वर्णन किया। परीक्षित श्रवण कुमार पत्नी शिव देवी एवं महावीर सिंह पत्नी राजकुमारी सहित सनातन धर्म रक्षा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत चक्रेश जी महाराज प्रदेश सचिव शिवकुमार

भागवत कथा में प्रवचन करते भार्गव मुनीष जी महाराज।

पाठक जिला प्रभारी अमर सिंह परिहार, जिलाध्यक्ष विवेक सिंह, असीस ठाकुर, शिवम तोमर, विकास सिंह, राहुल सिंह, गिरीश, राजू, नीरज, मुकेश निषाद, राजू उपस्थित रहे। भागवत कथा सुनने पहुंचे श्रढ़ालुओं ने भक्ति भाव से कथा का रसपान किया और पूरा वातावरण श्री कृष्ण के उपदेश गुंजायमान हो उठा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages