एसपी ने खुद चेक की लखनऊ बाईपास पर डायवर्जन ड्यूटी, दिए निर्देश
फतेहपुर, मो. शमशाद । माघ मेला के पावन अवसर पर लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं की सुगम व सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत लखनऊ बाईपास भिटौरा रोड पर लगी महत्वपूर्ण डायवर्जन ड्यूटी का स्वयं औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों से विस्तृत जानकारी ली और यातायात व्यवस्था को और भी चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रयागराज की ओर जाने वाले मार्ग पर भारी वाहनों के सुचारू संचालन और जाम से
![]() |
| लखनऊ बाईपास पर डायवर्जन ड्यूटी को चेक करते एसपी अनूप कुमार सिंह। |
बचाव के लिए लगाई गई इस ड्यूटी को लेकर एसपी ने विशेष ध्यान दिया। ताकि मौनी अमावस्या जैसे प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान कोई असुविधा न हो। एसपी अनूप कुमार सिंह ने कहा कि माघ मेला केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि लाखों लोगों की आस्था का महासंगम है। हमारी जिम्मेदारी है कि हर श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के अपनी आस्था की डुबकी लगा सके। पुलिस इस पवित्र कार्य में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।


No comments:
Post a Comment