फतेहपुर, मो. शमशाद । दरवाजे के सामने कुएं की जगत में जबरन दीवार खड़ी करने से मना करने पर महिला के साथ मारपीट की गई। जिसकी शिकायत लेकर पीड़िता कलेक्ट्रेट पहुंची और डीएम को एक शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई। किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कछरा निवासी विनीता देवी पत्नी रामलाल निर्मल ने डीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि 17 दिसंबर को उसके दरवाजे के सामने कुएं की जगत में गांव के ही कैरा प्रजापति, सूरजभान प्रजापति, लोटन प्रजापति, सुखदेइया प्रजापति आदि दीवार खड़ी कर रहे थे। जब उसने मना
![]() |
| डीएम से शिकायत करने जाती पीड़िता। |
किया तो उक्त लोगों ने गाली-गलौज कर मारपीट की। किशनपुर थाने में शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा पति के विरूद्ध प्रधानपति वीरमान सिंह पटेल ने पुलिस से मिलकर चालान करा दिया। जबकि उसके पति छह से पूना महाराष्ट्र में हैं। पीड़िता ने डीएम से मामले की जांच कराकर अभियुक्तों पर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई।


No comments:
Post a Comment