गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक में डीएम ने दिए निर्देश
बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी जे. रीभा की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में सोमवार को आगामी गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से साथ बनाए जाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर जनपद व तहसील समेत ब्लॉक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 25 जनवरी की रात से सभी सरकारी इमारत व महत्वपूर्ण स्थान पर तिरंगा रोशनी की जाएगी।26 जनवरी को सुबह छह बजे महापुरुषों की मूर्तियों की साफ सफाई व माल्यार्पण किया जाएगा, जिसकी व्यवस्था अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद की ओर से की जाएगी। सात बजे सर्वधर्म प्रार्थना होगी ,8:30 बजे झंडा रोहण सभी सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यालय में किया जाएगा, 9:00 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित कलेक्ट्रेट में किया जाएगा, 9:30 बजे पुलिस परेड, पुलिस लाइन में कार्यक्रम होगा l 9:15 बजे बालिकाओं की दौड़ कृषि विश्वविद्यालय
![]() |
| बैठक को संबोधित करतीं डीएम जे. रीभा। |
से आयोजित की जाएगी। 10 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की व्यवस्था के अनुसार किया जाएगाl 10:30 बजे निशुल्क चश्मा वितरण जिला अस्पताल में किया जाएगा। 11:00 बजे दृष्टि बाधित विद्यालय में एवं महिला पुरुष चिकित्सालय तथा जेल में फल व मिष्ठान का वितरण किया जाएगा 11:30 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की देखरेख में किया जाएगा l दोपहर 3 से 5 बजे तक राजकीय पुस्तकालय में गणतंत्र दिवस समारोह पर चर्चा आयोजित की जाएगी। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट से संदीप कला, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट इरफान उल्लाह, तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जनपद के नागरिक व अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment