पुलिस ने युवक के पास से तमंचा और कारतूस भी किया बरामद
बांदा, के एस दुबे । थाना पैलानी पुलिस द्वारा ट्रक चालक के साथ मारपीट करने वाले वांछित शातिर अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त पर हत्या, मारपीट, गैंगस्टर एक्ट आदि सहित आधा दर्जन से अधिक मामलें दर्ज हैं। अभियुक्त को वर्ष 2018 में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है, वर्तमान में जमानत पर वह बार चल रहा था। गौरतलब हो कि तीन दिसंबर 2025 को थाना पैलानी क्षेत्रान्तर्गत सिंधनकला के पास कुछ लोगों द्वारा ट्रक चालक के साथ मारपीट की घटना कारित कि गई थी तत्पश्चात ट्रक चालक की सूचना पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना में शामिल दो अभियुक्तों को चार दिसंबर 2025
![]() |
| गिरफ्तार अभियुक्त और बरामद तमंचा व कारतूस। |
को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया था जबकि मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। इसी क्रम में थाना पैलानी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुख्य अभियुक्त को ग्राम सिंधनकला से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके कब्जे से एक अवैध तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए है । बता दें कि अभियुक्त पर पूर्व में भी हत्या, मारपीट गैंगस्टर एक्ट आदि सहित आधा दर्जन मामलें दर्ज हैं। जिसमें वर्ष 2018 में हत्या के मामलें में अभियुक्त आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है और वह वर्तमान में जमानत पर बाहर था । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पुलिस ने पिंटू पुत्र रणधीर निवासी सिंधनकला थाना पैलानी बताया है।


No comments:
Post a Comment