एकारी टीम ने जीता राही क्रिकेट कप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, January 19, 2026

एकारी टीम ने जीता राही क्रिकेट कप

फाइनल में फतेहपुर को 52 रनों से हराया

फतेहपुर, मो. शमशाद । एकारी ग्राम सभा में आयोजित राही क्रिकेट कप का फाइनल मुकाबला एकारी व फतेहपुर टीमों के बीच रोमांचक माहौल में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एकारी की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 164 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। एकारी के क्रिकेटर अरशद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 11 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 45 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

विजेता टीम के कप्तान को ट्राफी सौंपते मो0 आसिफ एडवोकेट।

165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फतेहपुर की टीम दबाव में नजर आई और 12.5 ओवरों में 112 रन पर ही सिमट गई। इस तरह एकारी की टीम ने 52 रनों से मुकाबला जीतकर राही क्रिकेट कप अपने नाम किया। मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बसपा नेता मोहम्मद आसिफ एडवोकेट ने विजेता एकारी टीम और उपविजेता फतेहपुर टीम को ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर बसपा नगर अध्यक्ष गाजी अब्दुल रहमान गनी, प्रदीप कोरी, आयोजक मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद फैजान, सलमान, फैजान खान, जमील अहमद सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे। आयोजन को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages