चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर कमी लाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को एआरटीओ रामप्रकाश सिंह व पीटीओ दीप्ति त्रिपाठी ने विद्यालयों के वाहनों का भौतिक निरीक्षण कर फिटनेस जांच की। एआरटीओ व पीटीओ ने सी.पी. सिंह आवासीय विद्यालय, सेंट थामस स्कूल एवं परम विद्या मन्दिर इण्टर कॉलिज के समस्त वाहनों की जांच की। सेंट थामस स्कूल के वाहनों की जांच के दौरान दो वाहनों की आयु पूर्ण पाई गई, जिस पर विद्यालय के प्रधानाचार्य को दोनों वाहनों के पंजीयन निरस्तीकरण की कार्यवाही कराने के निर्देश दिए। परम विद्या मन्दिर इण्टर कॉलिज के एक वाहन की फिटनेस समाप्त पाए जाने पर
फिटनेस कराने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारियों ने वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस का निरीक्षण किया तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई। बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत 15 से 21 जनवरी तक अनफिट स्कूलीय वाहनों के विरूद्ध सघन चेंकिग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी विद्यालय संचालकों को निर्देश दिए कि स्कूलीय वाहनों की फिटनेस कराएं।
.jpg)

No comments:
Post a Comment