चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : बढ़ते साइबर अपराधों को रोकने व आम जनमानस को इससे राहत दिलाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के क्रम में साइबर थाना टीम द्वारा सेवानिवृत्त आरसेटी निदेशक से सीबीआई जांच का डर दिखाकर धोखाधड़ी करने के मामले में 11,50,000 रुपये उनके खाते में वापस कराए। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय निवासी सेवानिवृत्त आरसेटी निदेशक आर.एस. वर्मा ने साइबर थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीती 20 नवंबर 2025 को उनके मोबाइल पर अज्ञात मोबाइल नंबर से मिनिस्ट्री ऑफ हयूमन रिसोर्सेज के नाम से कॉल आई। जिसने सिम से विभिन्न लोगो को आपत्तिजनक मैसेज करने का आरोप लगाया तथा दिल्ली पुलिस व सीबीआई जांच का डर दिखाते हुए उनके साथ धोखाधड़ी कर ली है। जिस पर थाने में अभियोग
पंजीकृत किया गया। साथ ही मामले की जांच कर ठगी के रुपये साइबर पीड़ित को वापस दिलाने के लिए टीम को लगाया गया। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना रीता सिंह व उनकी टीम निरीक्षक नरेश कुमार प्रजापति, श्याम लाल गुप्ता, आरक्षी शिवम द्विवेदी व राम विलास ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक से समन्वय स्थापित किया। जिस पर पता चला कि कुल 11,50,432 रुपये संदिग्ध खाते में होल्ड कराए गए है। इसके बाद न्यायालय से आदेश के आधार पर साइबर पीड़ित के 11,50,000 रुपये उनके खाते में वापस कराए गए। ठगी के रुपये वापस मिलने पर सेवानिवृत्त आरसेटी निदेशक ने साइबर थाना टीम को धन्यवाद दिया।
.jpg)

No comments:
Post a Comment