महुआ ब्लाक के ग्राम पंचायत गिरवां में अस्थाई गौशाला में हुआ आयोजन
बांदा, के एस दुबे । मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान योगी सत्यनाथ महाराज ने महुआ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत गिरवां में संचालित अस्थाई गौशाला में पहुंचकर गौ माता को खिचड़ी खिलाई और गौ पूजन भी किया। साथ ही गौशाला की स्थिति का जायजा लिया। ग्राम पंचायत गिरवां में संचालित अस्थाई गौशाला का जायजा लेते हुए योगी सत्यनाथ महाराज ने कहा कि गौशाला के लिए जो भी व्यवस्थाएं मिल रही हैं, उनको प्राथमिकता से सुधार किया जाए और गौवंशों के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध कराए।अन्यथा की स्थिति में बड़े स्तर
![]() |
| गोमाता का पूजन करते हुए लोग। |
पर कार्रवाई करने के लिए बाध्य होंगे, जिसके लिए जिम्मेदार यहां के अधिकारी होंगे। इस बीच विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि मकर संक्रांति से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सप्ताह भर कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत यह कार्यक्रम गिरवां की गौशाला में आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद योगी सत्यनाथ महाराज ने गौशाला का भ्रमण कर विस्तार से जानकारी ली और संचालकों को दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर दीपक शुक्ला, महेश गुप्ता, सत्य प्रकाश तिवारी, विकास तिवारी, रजनीश प्रजापति आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment