फतेहपुर, मो. शमशाद । जनपद के दीवानी न्यायालय परिसर स्थित छोटे गेट के समीप अधिवक्ता जैनुल अब्बास के नए चेंबर का भव्य उद्घाटन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गया प्रसाद दुबे रहे। जिन्होंने विधि-विधान के साथ फीता काटकर चेंबर का शुभारंभ किया। उद्घाटन के उपरांत उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए अध्यक्ष गया प्रसाद दुबे ने जैनुल अब्बास के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि जैनुल अब्बास एक कर्मठ और निष्ठावान अधिवक्ता हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि वे आम जनता के सभी प्रकार के कानूनी मामलों को पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ कोर्ट में लड़ेंगे। उनका लक्ष्य पीड़ितों को सुलभ न्याय दिलाना
![]() |
| अधिवक्ता के चेंबर का फीता काटकर उद्घाटन करते बार अध्यक्ष व अन्य। |
होगा, जिससे न्यायपालिका के प्रति आमजन का विश्वास और सुदृढ़ होगा। इस गरिमामयी अवसर पर न्यायिक जगत से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगदीश सिंह चौहान, जावेद खान, आदिल खान, अर्जुन सिंह, धर्मेंद्र, ललित मिश्रा, आसिफ मकसूद और अशोक सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता साथी उपस्थित रहे। सभी ने नए चेंबर के लिए जैनुल अब्बास को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।


No comments:
Post a Comment