नुक्कड़ नाटक में साइमा व समूह, रील मेकिंग में कीर्ति व भाषण प्रतियोगिता में शुभी रहीं प्रथम
फतेहपुर, मो. शमशाद । डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब के तत्वधान में रोड सेफ्टी प्रभारी डॉ0 अनुष्का छौंकर के दिशा निर्देश में विभिन्न प्रतियोगिताओं भाषण, नुक्कड़ नाटक एवं रील मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सम्मिलित छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने यातायात नियमों के पालन, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट के प्रयोग तथा सुरक्षित ड्राइविंग को अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश यादव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्राओं में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं। नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में साइमा एवं समूह तथा जोया एवं समूह ने उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त
![]() |
| रोड सेफ्टी क्लब के कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि। |
किया। रील मेकिंग प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम वर्ष की कीर्ति सोनी प्रथम, एमएससी द्वितीय वर्ष की सारा फातिमा द्वितीय व बीएससी तृतीय वर्ष की शुभी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की शुभी सिंह ने प्रथम, एमएससी द्वितीय वर्ष की सारा फातिमा ने द्वितीय व रिफत जहां को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश यादव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्राओं में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं। इस अवसर पर प्रो. शकुन्तला, प्रो. लक्ष्मीना भारती, प्रो. प्रशांत द्विवेदी, डॉ. शरद चंद्र राय, डॉ. चारु मिश्रा, रमेश सिंह, डॉ. मधुलिका श्रीवास्तव, डॉ. चंद्रभूषण सिंह, डॉ बृजेश कुमार पाल, डॉ आनंद सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। समापन राष्ट्रहित एवं सामाजिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता के संदेश के साथ किया।


No comments:
Post a Comment