विराट हिन्दू सम्मेलन की तैयारियां हुई तेज, मैदान में हुआ साफ सफाई कार्य - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, January 20, 2026

विराट हिन्दू सम्मेलन की तैयारियां हुई तेज, मैदान में हुआ साफ सफाई कार्य


कानपुर, प्रदीप शर्मा बर्रा आठ पानी टंकी के पास गुरुवार को होने वाले विराट हिन्दू सम्मेलन की तैयारियों के लिए मैदान की साफ सफाई एवं गड्ढों को भरने का कार्य मंगलवार को पूर्ण हो चुका है। मंच एवं साज सज्जा की व्यवस्था देख रहे आर्यन श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार तक पांडाल तैयार हो जाएगा। इस हिन्दू सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्वी उत्तरप्रदेश के क्षेत्र प्रचारक अनिल मुख्य वक्ता के रूप में रहेंगे। साध्वी डा. साक्षी चेता विशेष अतिथि एवं समाजसेवी नीता यादव अध्यक्षता करेगी। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के कार्यकर्ता प्रभात फेरी, विशेष सम्पर्क अभियान के साथ शाम को पत्रक के साथ पीले चावल घर-घर देकर हिन्दू समाज को आमंत्रित कर रहे है। बच्चों ने साइ‌किल यात्रा एवं युवाओं ने क्षेत्र में दो पहिया वाहन रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। सम्मेलन की तैयारी में संयोजक मयंक त्रिपाठी, शिवम सचान सुशील श्रीवास्तव, पं उमाशंकर त्रिपाठी, पं. विनय तिवारी, आचार्य अवधेशा नन्द, कृष्ण प्रसाद, योगेन्द्र सचान, सत्यम शर्मा, नैतिक, लवीश ईशान, कुन्दन सिंह, केशू पासवान, विकास उत्तम, सुमित पटेल, धीरेन्द्र सचान, वीरेन्द्र, अमित, शिवम आदि कार्यकर्ता लगे रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages