उप कृषि निदेशक ने विभागीय योजनाओं की दी जानकारी
फतेहपुर, मो. शमशाद । उप कृषि निदेशक कार्यालय स्थित कृषि भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें उप कृषि निदेशक नरोत्तम कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ वेदवृत्त गंगवार, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत प्रथम एवं तृतीय, उप खण्ड अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं सोनू सिंह गौतम, तिलक चौहान सहित अन्य कृषकगण उपस्थित हुए। उप कृषि निदेशक नरोत्तम कुमार ने बैठक का संचालन करते हुए गत बैठक में आयी शिकायतों के अनुपालन के सम्बन्ध में कृषकों को अवगत कराते हुए शासन की लाभार्थी परख योजनाओं की जानकारी देते हुए फार्मर रजिस्ट्री को कराने, एवं अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी बैठक में उपस्थित कृषकों को दी। अग्रणी जिला प्रबन्धक गोपाल कृष्णा द्वारा विभागीय संचालित योजनाओं की जानकारी दी।
![]() |
| किसान दिवस में भाग लेते अधिकारी व किसान। |
मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा० वेदवृत्त गंगवार ने पशुपालन विभाग में संचालित बकरी, पशुपालन, भेडपालन, मुर्गी पालन आदि योजना व अनुदान के बारे में विस्तार से कृषकों को अवगत कराया। किसान दिवस में उपस्थित कृषक भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश यादव ने सम्पूर्ण जनपद में बन्दरों के आतंक से निजात दिलाये जाने की मांग की। भारतीय किसान संघ के ब्लाक अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार ने साधन सहकारी समिति मलवां में जोत के आधार पर प्रथम वरीयता के क्रम में कृषकों को उर्वरक वितरण कराये जाने की माँग की गयी। अन्य किसानों ने भी अपनी-अपनी मांगे रखीं। उप कृषि निदेशक ने किसान दिवस में उपस्थित समस्त अधिकारियों द्वारा किसान दिवस में आयी शिकयतों का गुणवत्तापरक अनुपालन सुनिश्चित किये जाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।


No comments:
Post a Comment