बच्चों का लॉटरी पद्धति से किया जाएगा चयन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, January 21, 2026

बच्चों का लॉटरी पद्धति से किया जाएगा चयन

बांदा, के एस दुबे । शासन के दिशा निर्देशों के तहत नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत शैक्षिक सत्र 2026-27 के लिए लाटरी के माध्यम से चयनित बच्चों का प्रवेश कराए जाने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में कुल 363 विद्यालयों में 2629 सीटे आरटीई के अंतर्गत आवंटित है। आरटीई के अंतर्गत आगामी 2 फरवरी से प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। बैठक में गरीब अभिभावकों के बच्चों का नि:शुल्क प्रवेश मान्यता प्राप्त प्राइवेट विद्यालयों में कराए जाने के लिए प्रचार प्रसार किए जाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत

लाटरी प्रक्रिया के दौरान मौजूद डीएम व अधिकारी।

पोस्टर, बैनर, पंपलेट व स्टैण्डी के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जाए। पोस्टर बैनर का प्रदर्शन डीएम कार्यालय, विकास भवन, खंड विकास अधिकारी कार्यालय, बीएसए कार्यालय, मुख्य चौराहों तथा ईओ कार्यालय पर सूचना प्रदर्शित की जाए, ताकि जनपद के अधिक से अधिक गरीब अभिभावकों के बच्चों को योजना का लाभ मिल सके, जिनकी तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages