भव्य कलश यात्रा से भागवत कथा का शुभारंभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, January 19, 2026

भव्य कलश यात्रा से भागवत कथा का शुभारंभ

प्राचीन दुर्गा मंदिर परिसर में साप्ताहिक कथा

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर स्थित नीमटोला क्षेत्र के प्राचीन दुर्गा मंदिर परिसर में सात दिनों तक आयोजित होने वाली भगवत कथा का धूमधाम से शुभारंभ हुआ। इस विशेष अवसर पर एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें नगर और मुहल्ले के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। कलश यात्रा में महिलाएं सुंदर साज-धाज के साथ जल भरने के लिए निकलीं, जबकि पुरुष श्रद्धालु शंख और ढोल की ध्वनि के साथ साथ चल रहे थे।

भव्य कलश यात्रा निकालतीं महिलाएं।

भगवत कथा के आयोजन को लेकर स्थानीय निवासियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। आयोजन के दौरान मंदिर परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया था और हर तरफ भक्ति का वातावरण था। कथा के मुख्य वाचक ने श्रद्धालुओं को भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़े विभिन्न किस्सों और उपदेशों से अवगत कराया। शुभारंभ के इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर में भारी भीड़ जमा हुई और भक्तों ने सच्चे मन से पूजा अर्चना की। नीरज अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, अमित त्रिपाठी, शिवचंद्र शुक्ल, बजरंगी, राजेंद्र सिंह, अमित पांडेय मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages