बहुआ ब्लाक इकाई की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर सरगर्मी तेज
फतेहपुर, मो. शमशाद । पंचायत सहायक कर्मचारी यूनियन उत्तर प्रदेश की बहुआ ब्लॉक इकाई की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय स्थित सभागार में बहुआ ब्लॉक अध्यक्ष सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों के लिए चुनाव कराया जाएगा। इस चुनाव में बहुआ ब्लॉक के 59 ग्राम पंचायतों के सभी पंचायत सहायकों की भागीदारी रहेगी। चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए एडीओ पंचायत विष्णु वर्मा को निर्वाचन अधिकारी तथा सचिव कुलदीप सिंह राठौर को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
![]() |
| बहुआ ब्लाक कार्यालय। |
चुनाव कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होगा। सौरभ सिंह, ज्ञान सिंह चौहान, विकास विश्वकर्मा, अतुल राजपूत, अनुराग कश्यप, पंकज, शुभम पाल, पुजा, सिद्धि सिंह, सुप्रिया सिंह, प्रिया मिश्रा, तनु श्रीवास्तव आदि पंचायत सहायकों का कहना है कि नई कार्यकारिणी के गठन से पंचायत सहायकों की समस्याओं को मजबूती से उठाने और संगठन को और सशक्त बनाने में मदद मिलेगी। ब्लॉक स्तर पर होने जा रहे इस चुनाव को लेकर पंचायत सहायकों में खासा उत्साह और सक्रियता देखने को मिल रही है।


No comments:
Post a Comment