बांदा, के एस दुबे । मंगलवार की रात पुलिस ने गश्त व चेकिंग अभियान के दौरान अंतर्राज्यीय अवैध गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को नहर कोठी डॉक बंगला के पास एक संदिग्ध कार के साथ कुछ लोगों के खड़े होने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुये गिरवां थाना क्षेत्र के ग्राम बछेही निवासी जयप्रकाश, बिसंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बाघा निवासी हरवंश और आदित्य, ग्राम बेकली कुइयां निवासी विनय सहित कस्बा निवासी आशीष, रुद्र, बसंत और राज को गाड़ी सहित दबोच लिया। तलाशी के दौरान गाड़ी से चौबीस किलोग्राम सुखा गांजा और
![]() |
| गिरफ्तार किए गए गांजा तस्कर। |
करीब तीन लाख रुपए नगद बरामद हुए है। अभियुक्तों की तलाशी के दौरान तीन अवैध देशी तमंचा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। पूंछताछ में उन्होंने बताया कि यह रुपया गांजा बिक्री का है। यह गांजा सीमावर्ती मध्यप्रदेश से लाकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बेचा जाता है। इस सम्बन्ध में पुलिस उपाधीक्षक प्रवीण यादव का कहना है किसी भी स्थित में क्षेत्र में मादक पदार्थों की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। कोतवाली प्रभारी ऋषिदेव सिंह ने आठों अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी ऋषिदेव सिंह, एसआई प्रेमपाल सिंह, एसआई मणिशंकर मिश्र, आरक्षी जंगबहादुर, श्रवण, प्रशान्त व रितिक राय उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment