नरैनी, के एस दुबे । विकासखंड सभागार में ब्लॉक क्षेत्र में संचालित बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र ने प्राथमिक विद्यालय भुसासी के प्रधानाध्यापक अंकित वर्मा को श्रेष्ठ कार्य के लिए मंथ आफ स्टार टीचर सम्मान से सम्मानित किया गया। अन्य प्रधानध्यापको को भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। बैठक के दौरान ब्लॉक क्षेत्र के सभी 13 संकुलों के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से खंड शिक्षा अधिकारी ने विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की। बैठक में निपुण आकलन, परीक्षा के लिए प्रैक्टिस टेस्ट, विद्यालय की साफ सफाई, रंगाई पुताई, पेंटिंग कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने, यू डाइस पोर्टल पर छात्र प्रोफाइल, टीचर प्रोफाइल, स्कूल प्रोफाइल पूर्ण करने, विद्यालय प्रबंध समिति ,
![]() |
| सम्मान समारोह के दौरान मौजूद अतिथि व अन्य। |
ऑपरेशन कायाकल्प, एमडीएम सहित सभी प्रशासनिक गतिविधियों का संचालन, स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब के उपयोग, प्रेरणा पोर्टल पर डीसीएफ अपलोड करने वआधार नामांकन की तैयारी, पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन ,मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय व मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय निर्माण प्रगति, जीर्ण शीर्ण भवनों के सत्यापन, नीलामी व ध्वस्तीकरण की प्रगति सहित विभिन्न बिंदुओं पर प्रधानाध्यापकों से वर्तमान वस्तु स्थिति की जानकारियां ली। बैठक में एआरपी अमित मिश्रा , अरविंद गुप्ता, संतोष साहू, जगत राम के अलावा विभिन्न संकलों के सूचना संप्रेषण प्रभारी व प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment