फतेहपुर, मो. शमशाद । भारतीय जनता पार्टी के जिला सोशल मीडिया प्रमुख एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पूर्व जिला कार्यसमिति सदस्य अजीत कुमार सैनी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर प्रदेश में आयुष्मान भारत/प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से वंचित रह गए पात्र गरीब परिवारों को तत्काल योजना से जोड़ने की मांग उठाई है। अपने पत्र में श्री सैनी ने उल्लेख किया है कि आयुष्मान भारत योजना केंद्र एवं राज्य सरकार की एक अत्यंत महत्वाकांक्षी एवं जनकल्याणकारी स्वास्थ्य योजना है, जिसके अंतर्गत गरीब एवं वंचित परिवारों को प्रति वर्ष पांच लाख तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए गंभीर बीमारी की स्थिति में जीवन रक्षक साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि इसके बावजूद प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में
![]() |
| भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रमुख अजीत कुमार सैनी। |
आज भी अनेक ऐसे पात्र परिवार हैं, जो तकनीकी खामियों, दस्तावेज़ों की त्रुटि, जानकारी के अभाव अथवा सर्वे में नाम छूट जाने के कारण योजना के लाभ से वंचित हैं। ऐसे परिवारों को बीमारी की स्थिति में महंगे उपचार के कारण आर्थिक, मानसिक और सामाजिक संकटों का सामना करना पड़ता है। श्री सैनी ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि प्रदेश स्तर पर विशेष पुनः सत्यापन एवं सर्वे अभियान चलाकर शेष बचे सभी पात्र परिवारों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जाए, जिससे कोई भी पात्र गरीब परिवार निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न रहे। उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य सरकार इस गंभीर विषय पर शीघ्र संज्ञान लेकर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करेगी, ताकि योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित हो सके।


No comments:
Post a Comment