जिलाधिकारी ने किया नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, January 16, 2026

जिलाधिकारी ने किया नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने शुक्रवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर्वी का औचक निरीक्षण कर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत द्वितीय एवं तृतीय त्रैमास की गर्भवती महिलाओं के लिए संचालित निःशुल्क जांच, परामर्श एवं उपचार सेवाओं का जायजा लिया। डीएम ने केन्द्र में गर्भवती महिलाओं से उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की तथा नियमित जांच कराने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गर्भवती महिला बिट्टी देवी की जांच रिपोर्ट एवं पंजीकरण कार्ड का अवलोकन किया तथा स्टाफ नर्स से प्रतिदिन के पंजीकरण की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने एएनएम को निर्देश दिए कि प्रथम त्रैमास में अनिवार्य जांच सुनिश्चित की जाए तथा हाई रिस्क प्रेगनेंसी महिलाओं की एएनएम वार सूची अद्यतन रखी जाए। स्वास्थ्य केंद्र में तैनात नोडल अधिकारी द्वारा संतोषजनक जानकारी न देने पर डीएम ने प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश सीएमओ को दिए। लक्ष्मणपुरी निवासी गर्भवती महिला चांदनी केशरवानी की आंगनबाड़ी से खाद्यान्न न मिलने की शिकायत पर डीएम ने बाल विकास परियोजना अधिकारी (शहर) को तत्काल


खाद्यान्न उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। आशा कार्यकर्ताओं को गर्भवती महिलाओं की जांच की तिथियां रजिस्टर में दर्ज कर नियमित फॉलोअप सुनिश्चित करने को कहा। डीएम ने चिकित्सक डॉ. सोनम सिंह से गर्भवती महिलाओं की विभिन्न जांचों, एनीमिया एवं हाई रिस्क प्रेगनेंसी की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही परिसर में खड़ी पुरानी एंबुलेंसों के संबंध में कहा कि अनुपयोगी वाहनों की नीलामी कराएं तथा मरम्मत योग्य वाहनों को शीघ्र ठीक कराएं। डीएम ने प्रयोगशाला कक्ष में लैब टेक्नीशियन से जांचों एवं उपकरणों की स्थिति की भी जानकारी प्राप्त की। सीएमओ ने बताया कि नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 25 आशा, 5 एएनएम तथा एक चिकित्सक तैनात हैं। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को संस्थागत प्रसव एवं मातृ स्वास्थ्य सेवाओं में जनपद की बेहतर रैंकिंग पर बधाई दी तथा अन्य स्वास्थ्य सेवाओं में भी उत्कृष्ट कार्य करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत प्रत्येक माह आयोजित होने वाले कैंप में एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा गर्भवती महिलाओं को लाकर एमबीबीएस चिकित्सकों द्वारा जांच कराई जाती है तथा आवश्यक लैब परीक्षण किए जाते हैं, जिससे एनीमिया एवं हाई रिस्क प्रेगनेंसी की समय से पहचान कर उपचार सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने गर्भवती महिलाओं से अपील की कि वे अपने एएनएम व आशा के संपर्क में रहकर नियमित जांच अवश्य कराएं। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष कुमार सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages