ऋषि बामदेव की धरती से गूंजा समरसता का संदेश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, January 16, 2026

ऋषि बामदेव की धरती से गूंजा समरसता का संदेश

मवई बाईपास चौराहे के समीप आयोजित हनुमंत कथा में पहुंचे लाखों श्रद्धालु

सनातनी महाकुंभ के रूप में नजर आया कथा स्थल, गूंजा जयश्रीराम का उद्घोष

बांदा, के एस दुबे । मवई बाईपास चौराहे पर शुक्रवार को बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्री हनुमंत कथा का अत्यंत भव्य और ऐतिहासिक शुभारंभ हुआ। 100 बीघे से भी अधिक विस्तृत क्षेत्र में फैला विशाल कथा स्थल पहले ही दिन लाखों श्रद्धालुओं की अपार भीड़ के सामने छोटा पड़ गया, जिससे समूचा क्षेत्र भक्ति के महाकुंभ में परिवर्तित नजर आया। कथा के अंत में सामाजिक समरसता की एक अत्यंत गौरवमयी झलक देखने को मिली जब वाल्मीकि समाज के बंधुओं ने परम पूज्य महाराज जी की आरती उतारकर समाज में एकजुटता का सशक्त संदेश प्रवाहित किया। इस पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक श्रीराम जी, उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, विभाग प्रचारक ऋतुराज, विभाग कार्यवाह संजय सिंह, जिला

कथा स्थल पर मौजूद लाखों श्रद्धालु।

प्रचारक अनुराग, जिला संघचालक सुरेन्द्र पाठक, नगर प्रचारक ओम, पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा, पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज, पूर्व चेयरमैन विनोद जैन, जिला शासकीय अधिवक्ता रामसुफल सिंह, और आयोजन समिति के सदस्य गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की महत्ता को और अधिक बढ़ा दिया। समाजसेवी प्रवीण सिंह के आत्मीय सहयोग और सूक्ष्म प्रबंधन से आयोजित इस आध्यात्मिक अनुष्ठान में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहीं। उन्होंने एक समर्पित सेवादार की भांति लाखों भक्तों की सुविधा का पूर्ण ध्यान रखा। कथा के शुभारंभ से पूर्व महाराज ने पत्रकारों से वार्ता कर आयोजन के उद्देश्यों को साझा किया और फिर व्यासपीठ से उमड़े जनसैलाब को
हनुमंत कथा का बखान करते पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री।

संबोधित करते हुए विशेष रूप से युवाओं का आह्वान किया। उन्होंने नौजवानों को व्यसनों और कुरीतियों का त्याग कर धर्म एवं राष्ट्र के सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। मवई बाईपास पर उमड़ा यह जनसमूह और समाजसेवी प्रवीण सिंह के सेवाभावी प्रयास इस बात का प्रमाण हैं कि सनातन संस्कृति के प्रति जनमानस का विश्वास निरंतर प्रगाढ़ हो रहा है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages