कानपुर, प्रदीप शर्मा - नई दिल्ली में 14 से 18 जनवरी 2026 तक आयोजित पांच दिवसीय ऑल इंडिया कांग्रेस ऑफ ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी एआईसीओजी के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मेलन में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर के संकाय सदस्यों ने सहभागिता की। इस सम्मेलन में कॉलेज का प्रतिनिधित्व डॉ. रेणु गुप्ता, डॉ. दिव्या द्विवेदी, डॉ. प्रतिमा वर्मा, डॉ. रश्मि यादव, डॉ. सुचिता त्रिपाठी, डॉ. फातिमा उस्मानी एवं डॉ. करिश्मा शर्मा द्वारा किया गया। संकाय सदस्यों ने विभिन्न वैज्ञानिक सत्रों में भाग लिया तथा अकादमिक चर्चाओं के माध्यम से अपने ज्ञान एवं अनुभव का आदान-प्रदान किया। पाँच दिवसीय इस राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में देश-विदेश से आए प्रसूति एवं स्त्री रोग
विशेषज्ञों ने नवीनतम शोध, आधुनिक तकनीकों, क्लिनिकल अपडेट्स तथा महिला स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया। एआईसीओजी जैसे प्रतिष्ठित मंच पर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर के संकाय सदस्यों की सहभागिता से न केवल संस्थान की शैक्षणिक प्रतिष्ठा को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती मिली, बल्कि चिकित्सा शिक्षा एवं महिला स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को और सुदृढ़ करने की दिशा में भी यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रही।


No comments:
Post a Comment