युवाओं के मानसिक सशक्तिकरण के लिए येस+यूथ एम्पावरमेंट एवं लाइफ स्किल्स वर्कशॉप का आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, January 21, 2026

युवाओं के मानसिक सशक्तिकरण के लिए येस+यूथ एम्पावरमेंट एवं लाइफ स्किल्स वर्कशॉप का आयोजन

कानपुर, प्रदीप शर्मा - छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के नेतृत्व में स्कूल आफ बिजनेस मैनेजमेंट में युवाओं के मानसिक सशक्तिकरण के लिए बुधवार को यस यूथ एंपावरमेंट और स्किल वर्कशॉप का आयोजन किया गया| इस अवसर पर विभाग के निदेशक प्रो सुधांशु पांड्या ने कहा कि विभाग के छात्र-छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य को सशक्त बनाने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है| इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक करण अरोड़ा एवं सुगंधा पारीक ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक और तेज़ रफ्तार जीवन में युवा वर्ग पढ़ाई और करियर के दबाव के कारण मानसिक तनाव, एकाग्रता की कमी और आत्मविश्वास के अभाव जैसी समस्याओं से जूझ रहा है। इन्हीं चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए येस+यूथ एम्पावरमेंट एवं लाइफ स्किल्स वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य युवाओं को


मानसिक रूप से सशक्त, ऊर्जावान और आत्मनिर्भर बनाना है।वर्कशॉप में युवाओं को यह बताया गया कि वे अपने मन को कैसे बेहतर तरीके से समझें, वर्तमान में कैसे रहें और अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में कैसे उपयोग करें| इस अवसर पर प्रतिभागियों को आत्मविश्वास, अनुशासन, निरंतरता, फोकस, एकाग्रता, स्पष्ट सोच और व्यक्तित्व विकास जैसे जीवन कौशल सिखाए गए। कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि कम ऊर्जा स्तर ही युवाओं में ओवरथिंकिंग, भ्रम और आत्मविश्वास की कमी का प्रमुख कारण है। यह कार्यशाला युवाओं को कम समय में अधिक उत्पादक बनने, फोकस बढ़ाने और जीवन में संतुलन स्थापित करने में सहायता करेगी। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कहा कि येस+ यूथ एम्पावरमेंट वर्कशॉप केवल एक मोटिवेशनल कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह युवाओं को जीवन की वास्तविक चुनौतियों से निपटने के लिए मानसिक मजबूती और सही दृष्टिकोण प्रदान करने का एक सार्थक प्रयास है। कार्यक्रम का संयोजन डॉ विवेक सचान एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ सोनम गुप्ता ने किया। इस अवसर पर डॉ प्रभात द्विवेदी ,डॉ सुधांशु राय डॉ अपर्णा कटियार, डॉ वारसी सिंह, डॉ चारु खान आदि शिक्षक मौजूद रहे|

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages