चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। डॉग स्क्वायड व एलआईयू की संयुक्त टीम ने नगर निकाय चुनाव एवं बैशाख मास की अमावस्या तथा ईदउलफितर पर्व के मद्देनजर संदिग्ध लोगों व वस्तुओं की जांच की। बुधवार को पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी व पुलिस उपाधीक्षक एलआईयू अनुज मिश्र की देखरेख में डॉग स्क्वॉयड एवं एलआईयू की संयुक्त टीम ने नगर निकाय चुनाव व बैशाख मास अमावस्या तथा ईदउलफितर त्यौहार के मद्देनजर रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन आदि स्थानों पर सघन जांच की।
जांच में पुलिस को अलबत्ता कोई संदिग्ध वस्तु अथवा व्यक्ति नहीं मिला। ये जांच एहतियातन की गई है। एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि इस तरह की जांच विभिन्न पर्वों में की जाती है, ताकि कोई हादसा न हो। जनता में जागरूकता भी कायम रहे। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी लाइंस श्रीमती निष्ठा उपाध्याय ने थाना मानिकपुर में हिस्ट्रीशीटर की जांच की समीक्षा की। उन्होंने एलओआर के सभी शीर्षकों से प्रतिदिन आवश्यक कार्यवाही को प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर वीर प्रताप सिंह दिशा-निर्देश दिये।
No comments:
Post a Comment