चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देश पर वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी को जारी अभियान में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को चौकी प्रभारी जिला कारागार श्यामदेव सिंह की टीम ने विद्युत अधिनियम के वारंटी छेदीलाल पुत्र चैबा, हरी प्रसाद पुत्र साधू, राकेश मौर्या पुत्र सुन्दरलाल निवासी गोल तालाब कुंजनपुरवा कोतवाली कर्वी को गिरफ्तार किया है। चैकी प्रभारी सीतापुर जनार्दन प्रताप सिंह की टीम ने
विद्युत अधिनियम के वारंटी गोपी केसरवानी पुत्र भरतलाल निवासी रामघाट को दबोचा है। कोतवाली कर्वी के दरोगा रामाधार सिंह की टीम ने वारंटी हनुमान श्रीवास्तव पुत्र स्व रामलखन निवासी बघौंड़ा को गिरफ्तार किया है। पहाडी थाने के दरोगा त्रिलोकीनाथ मिश्रा की टीम ने जालसाजी के वारंटी राम विनोद पाण्डेय पुत्र हरि प्रसाद निवासी खजुरिया को गिरफ्तार किया है।
No comments:
Post a Comment