चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। मानिकपुर ब्लाक के भौंरी गांव के वंशरुप के पुरवा में तालाब के गाटा संख्या 899 में अवैध ढंग से घर-मकान बने हैं। इस गाटा संख्या में अवैध ढंग से सरकारी कालोनी का भी निर्माण किया गया है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि तालाब के गाटा संख्या में बने अवैध निर्माण को तत्काल हटवाया जाये। बुधवार को वंशरुप पुरवा के ग्रामीण जिला मुख्यालय आये। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग किया कि हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट निर्देश हैं कि तालाबों को सुरक्षित रखें। तालाबों के गाटा संख्या पर कोई अवैध निर्माण नहीं
होना चाहिए। ग्रामीणों ने कहा कि इसके बाद भी वंशरुप पुरवा के तालाब के गाटा संख्या 899 में तमाम कच्चे-पक्के घर बने हैं। ये सभी घर अवैध ढंग से बने हुए हैं। लोगों ने इन अवैध बने घरों को हटवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि तालाब के गाटा संख्या पर सरकारी कालोनी का भी अवैध ढंग से निर्माण करा दिया गया है। शासन से ग्रामीणों ने मांग उठाई कि तालाब में अवैध ढंग से बने मकानों को हटवाया जाये।
No comments:
Post a Comment